Motivational Story of Friends part-4

हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त आपका मोटिवेटर एक बार फिर हाजिर हूँ  आपके लिया हमारी स्टोरी का तीसरा भाग ले कर आया हूँ  आप के लिया जिसमे हम जाने की कैसे सोनू महेश और प्रिय कॉलेज में कैसे मिलते है  
 नमस्कार दोस्तों मैं आपका साथी ,कहानी का अगला भाग ले कर आपके सामने हाजिर हूँ  पहले तो मैं आप सब से माफी मांगता हूँ कहनी का ये भाग आपके  सामने लाने में थोड़ी देर हो गयी !
चलो अब  कहानी सुरु करते है जैसे की आप सब जानते है की सेठ जी कहने पर सोनू प्रिया को ले  कर  अलाहाबाद आ जाता है जहा रैलवेस्टेशन पर सेठ जी के दोस्त जिनका नाम सुदेश प्रसाद है जो इनका इंतजार कर रहे होते है।, वो इन्हे मिलते है सोनू और प्रिया उने  नमस्ते करते  है और ये सब सेठ जी के दोस्त सुदेश जी के साथ  उनके घर चले जाते है वहा सुदेश जी की लड़की निशा और उनकी पत्नी कमला उनका इंतजार कर रहे होते है घर पर आने के बाद निशा और कमला दोनों मिलकर स्वागत करते है सुदेश प्रिया को निशा से मिलवाता है और बताता है की निशा भी b.sc first year में ही है और तुम दोनो इसके साथ ही कॉलेज जाएंगे ,निशा और प्रिया दोनों मिलते है  और निशा सुदेश जी से कहती है पापा प्रिया मैरे साथ मैरे रूम रहेगी ये कह के निशा प्रिया को अपने रूम में ले जाती है ,
उदर सुदेश सोनू को उसका कमरा दिखता है और उसे आराम करने को कहता है और 
कमला को सब के लिया चाय नास्ते का इंतजाम करने को कहता है और इस तरह पूरा दिन गुजर जाहता है 
और अगले दिन  सुभे कॉलेज जाने के लिये सब अपना तैयार हो जाहते है नास्ते के लिया सब इकठा हो जाते है और नास्ते करते है नास्ता करते समय सुदेश सोनू से कहता है बेटा तुम मेरा साथ कॉलेज चलो प्रिया और निशा बाद में स्कुटी से आ जाएगी , सोनू सुदेश जी के साथ कॉलेज के लिये निकल जाता है उदर प्रिया भी निशा के साथ स्कुटी  पर कॉलेज के लिये निकल जाती है !
सोनू अंकल के साथ कॉलेज में आ जाता है जहा सुदेश जी प्रिंसिपल है सुदेश सोनू से फॉर्म भारवाता है  और चपरासी को बुलाता है और महेश को बुलाने को कहता है जो की B.A फर्स्ट ईयर का सबसे होशियार स्टूडेंट है 
महेश प्रिंसिपल के रूम में आता है और पूछता सर अपने मुझे बुलाया और सुदेश कहता है हा महेश मैने ही तुमे बुलाया है इनसे मिलो ये सोनू है मैरे दोस्त का बेटा इसने आज ही कानपूर से आया है और B.A  फर्स्ट ईयर  में एड्मिशन लिया है और यहाँ  पर किसी को नहीं जनता है और तुम क्लास में सब से अच्छे लड़के हो और होशियार  भी हो ,मैं चाहता हूँ तुम सोनू से दोस्ती कर लो और पढ़ाई में इसकी मदत करो, महेश सर को कहता है सर आप टेंशन मत लो मैं सोनू को पूरा कॉलेज घुमा दूंगा और अपने कुछ दोस्तों से मिलवा भी दूंगा ये कह कर सोनू और महेश दोनों एक दूसरे  से मिलते है और ऑफिस से बहार आ जाते है महेश उसे क्लास में ले कर चला जाता है और  कुछ दोस्तों से मिलवाता है 
उधर प्रिया और निशा भी  कॉलेज आ जाते है जहा निशा अपने कुस दोस्तों से प्रिया को मिलवाती है प्रिया सब से मिलती है और सब मिल कर क्लास में चले जाहते है कुछ लेक्चर के बाद निशा प्रिया को ले कर कैंटीन में आ
 जाती है , जहा सोनू और महेश पहले ही बैठे हुए थे अपने दोस्तों के साथ ,
सोनू प्रिया और निशा को आते देख अपने पास बुला लेता है और उनकी पहचान अपने दोस्त महेश से करवाता है 
 निशा जो की महेश को पहले से जानती है और चाहती भी है महेश को देख कर बहुत कुश होती है और सब साथ में बैठ कर लंच करते है 



और  इस तरह इन सब में अच्छी दोस्ती हो जाहती है और कई दिन बीत जाते है उधर महेश प्रिय को और सोनू निशा को पसन्द करने लगते है जबकि निशा महेश को पसंद करती है लकिन प्रिया इन सब चीज़ो से दूर अपना सपना पूरा करने के लिया दिन रात पढ़ाई में लगी रहती थी ! 
उसे पता था की उसे डॉक्टर बन के सेठ जी के घर बहु बनना है इस तरह करीब 5 महीने बीत जाते है और NEW YEAR आता है कॉलेज कुस स्टूडेंट NEW YEAR की PARTY देहते है जिस में चारो की बुलाते है 



 प्रिया निशा सोनू और महेश सब इकठा हो के पार्टी में जाते है और खुब मज़्ज़े करते है वही निशा और महेश को कोई गलती से DRINK में कुछ मिला के पीला देता है निशा और महेश नशे में होते है और महेश प्रिया को दिल की बात कह देता है जिसे सुन कर निशा गुस्सा हो जाती है गुस्से में महेश की जगह सोनू को परपोज़ कर देती है l


अगर किसी ने इसके भाग मिस कर दियो हो तो निचे दिए गए लिंक  के जरिया पुराने भाग को पढ़ सकते हो 

Post a Comment

7 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.