Woman's soul story



औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध  आँखों  में है पानी
बचपन में माँ बाप की है तू लाडली कह लायी है माहा रानी 
फिर भी न जानने à¤ªà¤°ाया धन तू क्यों à¤•à¤¹à¤²ाये ,
औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध  आँखों  में है पानी  
जवानी  में पिया घर आयी  à¤‰à¤¸à¤¨े जेसा चाह नाच नचायी, जब चाह प्यार किया जब चाहा दुतकार दिया !
फिर ये बच्चो की माँ कहलायी , वो भी माँ का दर्द ना जाने जरा जरा सी बात पर मारे ताने 
 à¤•्यों बच्चे माँ का दर्द न जानने, प्यार भरी ममता को न पहचाने
औरत तेरी यही कहानी आंचल में है तेरा दूध आँखों  में है पानी   


Post a Comment

12 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.