MAA

माँ कहने को तो एक छोटा सा नाम है पर जितना छोटा नाम है उतना  ही बड़ा इसका  महत्व है क्योकि एक माँ ही होती है जो बच्चो की कितनी भी बडी गलती हो उसे माफ कर के गले से लगा लेहती है बच्चो को किसी भी चीज की जरुरत होती है तो दुनिया से लड़ लेहती है पर अपने बच्चो की सारी जरुरत पूरी करते है  खुद  खाली पेट सोह जाती पर अपने बच्चो को खली पेट नहीं सोहने देहटी है ऐसी होती है माँ ,कहने को तो बहुत कुश है माँ के बारे में क्युकी माँ दया का भंडार है हैप्पी मदर डे!


Post a Comment

5 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.